प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 100% रिजल्ट लाकर वैदिक स्कूल की छात्राओं ने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया । एक को छोड़कर सभी लड़कियों ने मेरिट में स्थान पाया। चेष्टा ने 95.6% शिवानी ने 95.2% , भूमिका ने 94.8% और लताशा ने 94% अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। डायरेक्टर उषा गहलौत ने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह लगन और मेहनत से हर परीक्षा में सफलता हासिल करना । उन्होने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत ही एक रास्ता है। प्रिंसीपल नीलम मलहांन व सभी अध्यापिकाओं ने कहा कि इसी प्रकार तुम सब अपने जीवन में आगे बढ़ो और नयी ऊंचाइयों को हासिल करो।