आज वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व किड्स शैैशव स्कूल में अध्यापकों के कौशल को निखारने के लिए कोर्स करवाए गए।जिसमे बच्चो के कौशल को जिन कोर्सों के माध्यम से अध्यापक बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के काबिल बनाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया। खेल खेल में शिक्षा ,बच्चों के मनोविज्ञान पर आधारित शिक्षा ,क्रिया विधि पर आधारित शिक्षा के नवाचार के बारे में बताया गया। शिक्षा में नवाचार ही शिक्षकों को अध्यापन में शिक्षा को रोचक बनाने छात्रों की रुचि बढ़ाने में सहायक होता है। शिक्षकों को बीच-बीच में मनोरंजक खेल भी करवाए गए ।जिससे वे तनाव को दूर करने के गुण सीख सके। अध्यापकों को ‘क्लास रूम मैनेजमैंट’ के गुर सिखाए। साथ ही अध्यापिकाओ को यह भी बताया कि न नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करते हुए सही सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करें। गतिविधि के माध्यम से पढ़ाई को आसान कैसे बनाया जा सकता है।दिल्ली से आई प्रशिक्षिका मिस कनिका घई ने अध्यापकों को प्रशिक्षण के गुर सिखाए ।प्राचार्या उषा गहलोत ने अध्यापकों को भी प्रोत्साहित किया ।
धन्यवाद।