अध्यापक भी एक अध्यापक की भूमिका निभाएं : उषा गहलावत

झज्जर। किड्स शैशव एवं वैदिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निदे​शिका उषा गहलावत ने अध्यापिकाओ व बच्चों के साथ मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। सुबह से ही विद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण दिखाई दे रहा था। सभी बच्चे हाथों में रंग बिरंगे पुष्प और हृदय में अपने गुरुजनों के प्रति अपार श्रद्धा लिए उनका इंतजार करते नजर आए। बच्चों ने अपने कोमल हाथों से अपने गुरुजनों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में गुरु वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के शिक्षक भी उनकी गुरु भक्ति देखकर भाव विभोर हो उठे। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे गुरुजनों का सम्मान करते हुए उनके मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु-शिष्य की प्राचीन परंपरा को याद किया गया।अध्यपिकाओ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन चरित से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर निदे​शिका उषा गहलातव ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य निर्माता होता है। उन्होंने कहा कि मैं आज जो आपके सामने खड़ी हूँ, जो बोल पा रही हूँ वो सब मेरी अध्यापिकाओ की बदौलत है। यह सब मेरी अध्यापिकाओ का योगदान है।

आज के अध्यापक केवल किताबी पाठ्यक्रम तक ही सीमित ना रहें, वो भी एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं।
उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बदलते परिवेश के अनुसार आधुनिक शिक्षा को चरम शिखर पर पहुंचाने का पुनीत कार्य करें। महान शिक्षक डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लें और विद्यार्थियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि यह दिवस राष्ट्र निर्माताओं के सम्मान का दिवस है। उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिवस है। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जैसे शिक्षकों ने ही सही अर्थाें में विश्व को उन्नति का मार्ग दिखलाया है। आज उन जैसे शिक्षकों की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enquire now

Give us a call or fill in the form below and we will contact you. We endeavor to answer all inquiries within 24 hours on business days.
WordPress Lightbox
Apply Now