Kidz Shaishav School > Latest News > Blog > वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर की दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा |
वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें दसवीं कक्षा की भावना ने 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, दीपिका ने 92 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान अंशु ह संजू ने 91.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ-साथ 12वीं कक्षा की पूजा ने 92.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, काजल व चारु ने 92 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय द्वितीय स्थान और पारुल ने 90 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य उषा गहलोत ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए|