शनिवार,28 सितंबर को गुड़गांव के लीला एंबिएंस होटल में रोबोचैंप द्वारा “क्लस्टर ऑफ अचीवर इंडियन स्कूल्स अवार्ड” का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश भर से आए शिक्षाविदों ने भाग लिया। इसमें झज्जर के अग्रणी किड्ज शैशव स्कूल्स की डायरेक्टर श्रीमती ऊषा गहलोत को “सर्वांगीण विकास में शिक्षा की महता” पर आयोजित विचार गोष्ठी के लिए आमंत्रित किया गया।
श्रीमती गहलोत ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर डाला एवं किसी भी व्यक्ति, समाज और देश के विकास में शिक्षा के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि एक शिक्षित समाज की शुरुआत एक शिक्षित परिवार से होती तथा समाज के नैतिक और बौद्धिक उत्थान में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे कि व्यक्ति और समाज का विकास हो सकता है।
देश भर से आए लगभग 100 अग्रणी शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जाने माने उद्योगपति और भारतपे के सह संस्थापक श्री अशनीर ग्रोवर एवं भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी और कई देशों में भारत के राजदूत रहे डॉ दीपक वोहरा ने श्रीमती गहलोत के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनको “Leader in Multicultural Education Award” के लिए “बेस्ट डायरेक्टर” से सम्मानित किया।