किड्ज शैशव मोंटेसरी विंग, वैदिक व किड्ज शैशव स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुलिस अंकल को राखी बांधकर थैंक यू बोला और कहा कि आप ही हमारे सच्चे रक्षक हो।
मौका था स्कूल के बच्चों द्वारा शहर थाना में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षासूत्र बाँधने का।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर बलदेव सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप व हेड कांस्टेबल बिमला मैम ने वैदिक व किड्ज शैशव स्कूल के सभी छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर राखी बांधने व मिठाई खिलाने पर उनका धन्यवाद किया। इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि इस बार राखी पर मैं घर नहीं जा पा रहा था, और आज इन नन्हे मुन्ने बच्चों की राखी ने दिल खुश कर दिया। प्रधानाचार्या उषा गहलोत के इस सराहनीय प्रयास से मैं गदगद हो गया। क्योंकि आज मैंने पहला स्कूल देखा है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चे थाने में पहुंचकर राखी बांधने आए है। इन छोटे-छोटे बच्चों ने राखी के त्योहार पर इतने सुंदर-सुंदर कार्ड हमें भेंट स्वरूप दिए हैं।
प्रधानाचार्या उषा गहलोत जी ने भी शहर, समाज व देश की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का तहदिल से धन्यवाद किया। थाने की ओर से भी सभी छात्र-छात्राओं का फ्रूटी व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। बच्चों के अंदर पुलिस के प्रति डर को भी खत्म करने का इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने मैसेज भी दिया और कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी स्कूलों को ऐसे प्रयासरत रहने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती शर्मा, दीपिका नांदल व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।